GeM Seller Registration

GeM seller registration process | GeM portal registration as seller | GeM registration fees | gem.gov.in seller registration |GeM registration video |GeM registration form | how to register product in gem

भारत सरकार जेम नाम से अमेजन और फ्लिपकार्ट की तरह सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का 3.0 वर्जन लाएगी, जहाँ बिज़नेस करने वाले अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है साथ ही लोग भी अपने ऑर्डर प्लेस कर सकेंगे, और देश के छोटे से छोटे शहर बैठे बिजनेसमैन को भी सरकार के साथ बिजनेस करने का मौका मिलेगा।

What is GeM?

GeM एक सरकारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहाँ बिजनेस करने वाला अपना सामान बेच सकते है वही खरीदने वाले भी खरीद सकते है इस वेबसाइट पर अभी तक 11 लाख से ज्यादा उत्पाद और 15 हजार से ज्यादा सेवाएं उपलब्ध हैं। इस वेबसाइट पर पहले साल 420 करोड़ रुपए, दूसरे साल 6,000 करोड़ और तीसरे साल 2 हजार करोड़ रुपए के ऑर्डर दिए दिए गए थे जो की इस साल 1,0000 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

अगर आप आप GeM से जुड़ जाते है तो सरकारी डिपार्टमेंट द्वारा निकला गया टेंडर की जानकारी एसएमएस और ई-मेल के जरिये दिया जायेगा जिसके लिए विड भी कर सकते हैं। ऑनलाइन होने के कारण किसी तरह का कर्रप्शन नहीं होता है जिससे आप अपना सामान डायरेक्ट सरकार को बेच सकते है अभी तक पोर्टल से 37 हजार से ज्यादा खरीदार संगठन जुड़ चुके हैं। जबकि 2.5 लाख से ज्यादा विक्रेता और सेवा प्रदाता है साथ ही 11 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स और 15 हजार से ज्यादा सर्विस मौजूद है हाल में ही रेलवे ने इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है और इसी पोर्टल पर अपने आर्डर को अपलोड कर ख्ररीददारी शुरू कर दी है।

Looking-For-Products-and-Service-To-Sell-On-GeM,-Sign-Up-Now-!

Documents Required For GeM Registration

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन
  • इनकम टैक्स रिटर्न, ,
  • बैंक खाता डिटेल्स

GeM seller registration

रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले www.gem.gov.in पर जाना होगा जहाँ आपको Sellers के रूप में रजिस्टर करना होगा जिसमे माँगे गए सभी जानकारी भरना होगा और रजिस्ट्रेशन प्रकिर्या को कम्पलीट करना होगा

अगर Gem – Government e Marketplace Seller Registration Process पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।

Privacy Policy

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Call Now ButtonCall Now